बनारस न्यूज डेस्क: पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के खिलाफ हो रहे कथित अत्याचार और हिंसा के विरोध में राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया और जूते से पिटाई कर नाराजगी जताई।
प्रदर्शन की अगुवाई संगठन के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने की। कार्यकर्ता नारे लगाते हुए डीएम ऑफिस और पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे, जहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के संरक्षण में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।
प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति से ममता सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। साथ ही मांग की कि हिंसा के दोषियों को फांसी दी जाए और ममता बनर्जी को जेल में डाला जाए। इस प्रदर्शन में संगठन के कई प्रमुख सदस्य जैसे अनूप खोसला, हिमांशु सिंह, अनीता, प्रमोद पांडेय और जयप्रकाश मिश्र आदि मौजूद रहे।